Lok sabha election update: मोदी क्यों हैं विपक्ष के लिए खतरा जानें?
मौजूदा राजनीति परिवेश को अगर हम ध्यान से देखें तो एक बात समझ में आएगी नरेंद्रमोदी एनडीए के साथ-साथ विपक्ष को भी अपने हिसाब से चला रहें हैं
पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट देने का फैसला नरेंद्र मोदी का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है । विपक्ष का छोड़ दें बीजेपी के नेताओं को भी भरोशा नहीं हों रहा हैं । 4 साल चक्र चांद से दूर रहने वरुण गांधी को टिकट देना क्या नरेंद्र मोदी के लिए सर दर्द साबित होगा या वरुण गांधी राहुल गांधी के लिए परेशानी का सबब बनेंगे