आज से बदलने जा रहा है FASTAG का नियम, एक गलती की वजह से दोगुना टोल
सबसे पहले जाना जरूरी है कि Fastag क्या है?
Fastag इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है . इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी लगा हुआ है . इसी की मदद से यह टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल पेमेंट कर देता ।
Fastag KYC का लास्ट डेट जाने
आज केवाईसी का लास्ट डेट है अगर आज रात 12:00 बजे से पहले फास्ट्रेक को अपडेट करके केवाईसी नहीं किया गया तो fastag हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
सवाल है आखिर क्यों हो रहा है Fastag kyc? NHAI ने ONE VEHICLE ONE FASTAG पहल की शुरुआत की है इसके बाद NHAI ने RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, लेटेस्ट FASTAG KYC कराने को कहा है। आपको बता दे कि कई लोगों के पास एक से ज्यादा FASTAG हैं लोगों की चालाकी का हद तब पार हो जाती है जब कई गाड़ियों को एक ही फास्टैग से चलाया जाता हैं। ऐसे में सरकार अब इन सभी लोगों के खिलाफ एक्शन में दिख रही है